सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पीड़ित परिवार से मिलाने गया प्रतिनिधि मण्डल
पीड़ित परिवार से मिल न्याय का दिलाया भरोसा
महाराजगंज। जनपद झांगपार में विगत दिन सूदखोरों के उत्पीडन से तंग आकर प्रधानाध्यापक शिवकुमार विश्वकर्मा ने आत्महत्या कर ली ली थी, पीड़ित परिवार से दिन बुधवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिलकर परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे उनके साथ है और जहां भी उनके मदद की जरुरत होगी वे साथ देंगे | प्रतिनिधि मण्डल ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये अहेतुक सहायता देने की मांग की। सपा के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में पूर्व मंत्री पप्पू निषाद, विजय बहादुर यादव, पूर्व विधायक मोहसिन खान, व निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। जहां पर मृतक शिक्षक की पत्नी सरस्वती देवी, बेटी नंदनी, नंदिका व बेटे अमर कुमार व अमन से मिले। प्रतिनिधि मण्डल ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाते हुए पार्टी परिवार के साथ खड़ा होने की बात कही।
दिन बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के क्रम में प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार पहुंचा है। पूर्व मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से मोबाइल पर वार्ता कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि घटना के चार दिन बीतने के बाद भी आरोपी घूम कर परिवार के लोगों को धमकी दे रहे हैं। जिसके कारण लोग सहमे हुए हैं। ऐसे में उनको पुलिस सुरक्षा दिलाई जाए। इस दौरान पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता, महेंद्र चौहान, सरयू यादव, रामललित मौर्या, अमित चौबे, परशुराम निषाद, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।
Breaking News:
- नाग पंचमी, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर समाजसेवी अनिल यादव उर्फ़ गुड्डू यादव ने दी शुभकामनाएं
- चटिया गांव में युवक ने की आत्महत्या: पारिवारिक कलह बनी वजह, गांव में पसरा मातम
- बरगदवा में 177 मीट्रिक टन यूरिया घोटाला: रिटेलर मोहम्मदिन खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- ठूठीबारी सीएचसी का बुरा हाल: मरीज बेहाल, डॉक्टर नदारद, फार्मासिस्ट के भरोसे चल रही स्वास्थ्य सेवाएं
- भिटौली में सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
- ठूठीबारी आयुर्वेद चिकित्सालय में अव्यवस्था चरम पर: योग प्रशिक्षक गायब, दवाओं का टोटा
- भारत-नेपाल सीमा पर बरामद हुई संदिग्ध दवाओं की खेप, तस्करी की आशंका
- ठूठीबारी के विभिन्न मंदिरों में हरिकीर्तन के लिए समाजसेवियों ने किए लाउडस्पीकर दान, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा