न्यूज डेस्क ठूठीबारी…(धर्मेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट)
निचलौल ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा गडौरा व पुलिस पिकेट के बीच में बहने वाले मलाव नाले में गुरुवार की सुबह लगभग 6 फीट का मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
मिली जानकारी के अनुसार गडौरा से सटे कुड़िया पुल के नीचे गुरुवार की सुबह लगभग 6 फीट का मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच गया । जहां पर उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।ग्रामीणों का कहना है की मगरमच्छ नाले के किनारे काफी देर बैठा रहा फिर गहरे पानी में उतर गया। नाला जो कि बिल्कुल आबादी के सटे हुए कही रात के समय वह वहां से निकलकर किसी को नुकसान न पहुंचा दे ग्रामीणों ने अविलंब मगरमच्छ का रेस्क्यू करा नारायणी नदी में छोड़ने की गुहार लगाई।