हर हाल में निर्माण कार्य में बरती जायेगी पारदर्शिता, अनियमितता की शिकायत पर होगी जांच: एसडीएम नौतनवा
न्यूज़ डेस्क सोनौली….(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
प्रदेश सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद जनपद के तमाम जगहों पर निर्माण काम में अनियमितता की शिकायते मिल रही है | अब ऐसे में कैसे होगा निगेहबान बॉर्डर जब दोयम दर्जे के इंट और मोरंग के जगह सिलेक्ट बालू का इस्तेमाल भारत और नेपाल के बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा रहा है |
महराजगंज के सबसे महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली में आईसीपी मतलब इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के लिए तेजी से भूमि अधिग्रहण कर इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया | कार्यदाई संस्था के ठेकेदार की मनमानी के कारण निर्माण कार्य में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है | ऐसा आरोप है कि बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में लगाये जा रहे मटेरियल्स मानक विहीन व दोयम दर्जे के है | अब इस प्रारम्भिक निर्माण कार्य में अनियमितता मिलाने के कारण पुरे निर्माण कार्य की प्रक्रिया पर प्रश्नचिंह सा लग गया है | बताते चले कि इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बन जाने से एक ही छत के नीचे भारत की सभी सुरक्षा एजेंसियां काम करना चालू कर देंगे ऐसे में अभी तक तकरीबन 3.5 किलोमीटर तक बाउंड्री वाला का टेंडर हो गया है | दिन मंगलवार की सुबह उप जिलाधिकारी दिनेश मिश्रा जब निरीक्षण करने मौके पर पंहुचे तो उन्होंने निर्माण कार्य में पारदर्शिता व तय मानक के अनुसार काम करने का निर्देश दिया | वही कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा अपनी समस्या रखते हुए बताया गया कि नेपाल के तरफ से लोग काम करने से रोक रहे हैं नेपाल के प्रहरी का कहना है कि जब हमारे यहां के अमीन और लेखपाल आ जाएंगे जमीन की पैमाइश कराने के बाद निर्माण काम कराया जाये जिसके बाद भूमि की पैमाइश कराई गई और निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया |