गस्त के दौरान महाव नाला के पास मिली कामयाबी
न्यूज डेस्क नौतनवा…(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज डॉ० कौस्तुभ के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध नशीली दवाओ की तस्करी / बिक्रय की रोकथाम अभियान के तहत दिन सोमवार के दिन बरगदवा पुलिस को मुखबिर की सूचना पर उस समय कामयाबी मिली जब वे गस्त के दौरान क्षेत्र में थे। उसी समय एक संदिग्ध युवक महाव नाला के पास आता दिखा जिसकी सघन तलाशी के दौरान उसके पास से 50 एम्पुल नफिन इंजेक्शन व 50 एम्पुल सेराजैक इंजेक्शन बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कुलदीप धवल उर्फ भोला पुत्र विश्वनाथ प्रसाद उम्र 20 वर्ष ग्राम कोहरगड्डी टोला छितवनिया थाना परसामलिक जनपद महराजगंज बताया। जिसके समबन्ध में थाना बरगदवा पुलिस ने मु0अ0सं0 133/22 धारा 8/22/23 NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया। बरामदगी टीम में उ0नि0 जयहिन्द भारती, हे0का0 रमेशचन्द, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, का0 मनीष पासवान, का0 रोशन खरवार रहे।