तस्करी पर लगाम के लिए मुस्तैद है सुरक्षा एजेंसिया
न्यूज़ डेस्क कोल्हुई…(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
महराजगंज जनपद में लास्कारी पर लगाम कसने के लिए सुरक्षा एजेंसिया मुस्तैद दिख रही है | जिसके क्रम में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस और एसएसबी ने भारी मात्रा में नेपाली शराब, यूरिया खाद, गेहूं और मक्के की खेप बरामद की है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई और नौतनवा थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को यह सफलता हाथ लगी।
एसएसबी की 66वीं वाहिनी जोगियाबारी के हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार सिंह, कास्टेबल कर्माता गोविंद, कास्टेबल संदीप मुंडा, कास्टेबल छोटेलाल यादव अपने मय हमराहियों के साथ कुरवाघाट पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी साइकिल पर नेपाल तस्करी के लिए ले जा रहे गेहूं ,मक्का औऱ भारतीय यूरिया खाद के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा गया। दूसरे मामले में पुलिस ने सीमावर्ती इलाके में दविश देकर 450 शीशी नेपाली शराब बरामद किया। बरामद सामानों को कस्टम अधिनियम की कार्रवाई करते हुए नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया