मतगणना केंद्र के अंदर एवं बाहर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती
जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों के जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध
न्यूज डेस्क महराजगंज..(एडिटर अरुण वर्मा)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जनपद में निकाय चुनाव सकुशल सम्पन्न होने बाद दिन शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसमे जनपद की कुल 2 नगर पालिका व आठ नगर पंचायतों का दिन शनिवार को मतगणना होनी है। सभी निकायों की मतगणना के लिए जनपद में कुल 4 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जिसमें जिला मुख्यालय स्थित समेकित विद्यालय एवं नौतनवा निचलौल व फरेंदा तहसील परिसर में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न कराने के लिए केंद्र के अंदर एवं बाहर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। शनिवार को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती का काम शुरू किया जाएगा। मतगणना केंद्रों पर निकाय वार बैरिकेडिंग कर टेबल लगाए गए हैं। जहां पर मतपत्रों की गिनती का काम होगा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि 140 टेबल के ऊपर मतों की गिनती का कार्य किया जाएगा। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों के जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है जो भी उसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Breaking News:
- खेती के सीजन में खाद की किल्लत, साधन सहकारी समिति पर उर्वरक के लिए उमड़ी किसानों की भीड़
- नेपाल में भारी बारिश से ठूठीबारी क्षेत्र में बाढ़ का खतरा, चंदन और झरही नदियां उफान पर
- अमहवा गांव में जलमग्न सड़कों से बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें
- महराजगंज: बागापार में कपड़े की दुकान से 18 हजार की चोरी, व्यापारी गश्त बढ़ाने की मांग पर अड़े
- निचलौल CHC में नवजात की मौत पर हंगामा, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने पर CMO ने मांगा स्पष्टीकरण
- नहर में डूबे 60 वर्षीय बुजुर्ग की तलाश जारी, SDRF टीम बुलाई गई
- ठूठीबारी-नौतनवा रोड: तेज रफ्तार सरकारी बस की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
- पैसिया बाबू पंचायत भवन से दो कंप्यूटर चोरी, ताला तोड़कर कक्ष में घुसे चोर