त्योहारों में अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन पर रोक, भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
ठूठीबारी/ महराजगंज Iआगामी त्योहारों को लेकर ठूठीबारी कोतवाली परिसर में दिन रविवार को एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा व सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रधान, ग्राम सुरक्षा समिति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
आगामी त्योहार के दृष्टिकोण से ठूठीबारी कोतवाली परिसर के आदर्श सभागार में दिन रविवार को पीस कमेटी की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा व सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार ने की | इस मौके एसडीएम ने कहा कि न्यायालय व शासन के आदेशनुसार कोई भी व्यक्ति त्योहार में अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नही करेगा। 12 फीट से ऊंचा ताज़िए का निर्माण नहीं करेगा। परंपरागत जिन रास्तों से जुलूस निकलती थी उन्ही रास्तों का प्रयोग करेंगे, जिससे कि किसी को असुविधा ना हो। सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाये। त्योहार में किसी भी प्रकार का खलल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सम्बंधित पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी I इस दौरान कोतवाल जेपी सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्र में कुल 65 ताजियादारो के ताजिया निर्माण किया है। हमें सभी धर्मों के त्योहार मिलजुल कर मनाने चाहिए। जिससे शांति और अमन बरकरार रहें। इससे भाईचारे की भावना बढ़ती है। इस मौके पर सुकरहर के ताजियादार अलाउद्दीन ने कहा कि पिछले साल 12 फीट का ताजिया निर्माण किया जो इस साल 35 फीट का बनाना चाहता हूं जिसे एसडीएम ने अनुमति नहीं दी I इस दौरान एसएस आई अरुण दुबे, एसआई राजेश सिंह, एसआई अजय कुमार, एसआई लालमणि दुबे, एसआई रविंद्र तिवारी, एसआई प्रभाकर सिंह, लक्ष्मीपुर खुद चौकी इंचार्ज रणविजय, व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन प्रसाद गुप्ता, ग्राम प्रधान ऋषिकेश यादव, ग्राम प्रधान युनुस अली,अली रजा, नवी हसन, जलील अहमद, कमलेश साहनी, मुन्ना गुप्ता, जाकिर खान, जलालुद्दीन, गौतम चौधरी, अनिल यादव, दिनेश यादव, निजामुद्दीन राइन, अली अहमद, अनवर, महबूब, आफताब, मनोअर, मारूफ खान, सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
12 फीट से ऊंचा ताज़िए का निर्माण नहीं Adarsh Auditorium As per court and government orders Big Breaking Big News Border News Live CO Nichlaul Anirudh Kumar hindi news indo nepal border Latest Hindi News Maharajganj Hindi News No construction of Tazia higher than 12 feet No display of weapons No disturbance tolerated Peace and Peace Peace Committee meeting Satya Prakash Mishra Thuthibari Kotwali अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नही आदर्श सभागार इंडो-नेपाल-बार्डर खलल बर्दाश्त नहीं ठूठीबारी कोतवाली न्यायालय व शासन के आदेशनुसार पीस कमेटी की बैठक बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महाराजगंज हिंदी न्यूज़ लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ शांति और अमन सत्य प्रकाश मिश्रा सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार