भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Election 2024) में जाट मतदाताओं को महत्वपूर्ण मानकर चल रही है। यही कारण है कि जाट मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इसमें भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना शामिल है।
वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने पांच साल से अधिक समय से फाइलों में कैद बिजनौर-हस्तिनापुर रेल मार्ग (Bijnor Hastinapur Rail Route) के निर्माण की स्वीकृति दे दी है और फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 1.58 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर दिया गया। यह रेल मार्ग जाट बाहुल्य क्षेत्र होकर गुजरेगा।
1 Comment
With its unique approach, Brians club stands out as a beacon for entrepreneurs looking to build solid credit foundations and cultivate sustainable growth.