बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महाराजगंज।
आनंदनगर/उत्तर प्रदेश फरेंदा थाना क्षेत्र के विश्रामपुर चौराहे पर बुधवार की सुबह पांच बजे दौड़ लगाकर घर जा रहे युवक को डीसीएम ने रौंद दिया, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
घटना का विवरण
फरेंदा थाना क्षेत्र के पचरुखी टोला शिवराजपुर निवासी राजन उर्फ विकास वर्मा पुत्र शिवचरन सेना में भर्ती की तैयारी के लिए विश्रामपुर चौराहे के पास स्थित जंगल में दौड़ लगाने आया था। यहां क्षेत्र के अन्य युवा भी सुबह दौड़ लगाते हैं। प्रतिदिन की तरह वह अपने दोस्तों के साथ दौड़ लगाने के बाद अकेले घर जा रहा था। जब वह विश्रामपुर चौराहे के पास पहुंचा, तो फरेंदा की तरफ से आ रहे डीसीएम चालक ने लापरवाही पूर्वक उसे रौंद दिया।
अन्य घटनाएं
- डीसीएम पलटी: डीसीएम चालक ने विश्रामपुर निवासी दीपक यादव के घर के सामने खड़ी कार को ठोकर मारते हुए डीसीएम को पलट दिया।
- चालक फरार: मौके से डीसीएम चालक फरार हो गया।
- पुलिस की कार्रवाई: पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है और तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।