अभय कुमार उर्फ सोनू की दुखद मृत्यु से गांव में कोहराम
फरेंदा। फरेंदा विकासखंड के ग्राम पंचायत रामनगर निवासी और ग्राम प्रधान अभय कुमार उर्फ सोनू (32) की करंट की चपेट में आने से दुखद मृत्यु हो गई। शुक्रवार की रात करीब सात बजे खेत में काम करते समय मोटर से पानी चलाते हुए नंगे तार पर पैर पड़ने से उन्हें करंट लग गया। इस हादसे के बाद परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार और गांव में शोक की लहर
अभय कुमार के निधन की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की करंट लगने से मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।
ग्राम प्रधान की मौत पर शोक संदेश
अभय कुमार की मृत्यु की खबर सुनकर रामनगर और आसपास के क्षेत्र के लोग शोक में डूब गए। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामप्रकाश सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रताप यादव, दिनेश यादव, महेंद्र कुमार, चंदन तिवारी, सुकांत, धनंजय यादव, साधुसरण, दिनेश कुमार, उपेंद्र सहानी, गंगाराम यादव सहित तमाम लोगों ने शोक जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।