महराजगंज जनपद के आनंदनगर स्थित डॉ. मार्कण्डेय लोक चिकित्सालय में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला के नेतृत्व में गठित निरीक्षण टीम द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में गंभीर खामियां सामने आईं, जिसके चलते चिकित्सालय का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और ऑपरेशन थियेटर (ओटी) को सील कर दिया गया है। निरीक्षण के समय अस्पताल के संचालक मनोज कुमार मिश्रा उपस्थित थे, लेकिन तीन नामित चिकित्सकों में से केवल डॉ. सौरभ अग्रहरी (एमबीबीएस) ही मौके पर पाए गए। टीम द्वारा जब मरीजों को चढ़ाए गए रक्त संबंधी दस्तावेज मांगे गए, तो प्रबंधक ने बताया कि दो माह पूर्व सुमन चैरिटेबल ब्लड बैंक से रक्त लिया गया था, परंतु इसके समर्थन में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके अतिरिक्त, पिछले माह के बीएचटी (बैड हेड टिकट) नोट्स की जांच में न तो निश्चेतक (एनेस्थेटिस्ट) और न ही सर्जन के हस्ताक्षर मिले, जो अस्पताल की चिकित्सकीय प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। निरीक्षण के दौरान कोई ऑन-कॉल चिकित्सक भी उपलब्ध नहीं था, जो आपात स्थिति में घोर लापरवाही को दर्शाता है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से जारी नोटिस में प्रबंधक को एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधक की होगी। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि बीएचटी सही तरीके से न भरने और दस्तावेजों की कमी के कारण ओटी को सील किया गया है, और जब तक सभी रिकॉर्ड नियमानुसार पूर्ण नहीं हो जाते, तब तक अस्पताल का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज