-
व्यापारियों की मांग पर मंत्रालय की हरी झंडी
- कोरोना काल के दौरान सिसवा में ठहराव को स्थगित किया था मंत्रालय
सिसवा/महाराजगंज |
आखिरकार व्यापारियों की बहुप्रतिक्षित मांग को रेलवे मंत्रालय द्वारा हरी झंडी दे ही दी गई | कोरोना काल से बापूधाम सुपरफास्ट का सिसवा में बंद हुआ ठहराव अब सोमवार से शुरू होने जा रहा है। सिसवा रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है। जिसकी शुरुआत को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। कोरोना काल के दौरान ट्रेनों का आवागमन बंद होने के साथ ही सिसवा रेलवे स्टेशन पर मोतिहारी से वाराणसी तक जाने वाली 12537, 12538 बापूधाम सुपरफास्ट का ठहराव भी बंद हो गया था। इसके लिए व्यापारियों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से उक्त ट्रेन की सिसवा में ठहराव सुनिश्चित कराने की मांग की थी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री प्रमोद कुमार जायसवाल ने बताया कि श्री चौधरी के प्रयास से रेल बोर्ड ने 5 सितंबर सोमवार से सिसवा में इस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित कर दिया है। इस दिन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व्यापारियों के बीच उपस्थित रहकर दिन में एक बजे 12538 बापूधाम सुपरफास्ट को हरी झंडी दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश रुंगटा, महामंत्री प्रमोद जायसवाल, हरिराम भालोटिया, शिव जी सोनी, जयप्रकाश भालोटिया, बच्चन लाल गौड़, धीरज तिवारी, जीतेन्द्र वर्मा, पप्पू रौनियार, योगेश जायसवाल, ठूठीबारी नगर इकाई अध्यक्ष दिनेश रौनियार, परमेश्वर जायसवाल, संजय पांडेय, पप्पू साहनी, शिवेंद्र पांडेय, राघव कुशवाहा, संजय शर्मा, राजेश यादव, तारकेश्वर वर्मा सहित जनपद के तमाम संगठन से जुड़े व्यापारियों ने सिसवा में बापूधाम सुपरफास्ट के ठहराव पर ख़ुशी का इजहार करते हुए संगठन के पदाधिकारियों को बधाई दी है |पांच सितंबर दिन सोमवार से बापूधाम सुपरफास्ट का ठहराव सुनिश्चित हो गया है। इस दिन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
– संजय गोंड, स्टेशन अधीक्षक, सिसवा बाजार