वन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की घटना की जांच
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, बाराबंकी/उत्तर प्रदेश
बाराबंकी जिले में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में, मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में एक सियार के हमले में तीन ग्रामीण घायल हो गए। घायलों की पहचान पप्पू, जितेंद्र की पुत्री मीनू, और राम लखन के रूप में हुई है।
घटना के तुरंत बाद, ग्रामीणों ने सियार को चारों ओर से घेर लिया और पीट-पीट कर मार डाला। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।
मोहम्मदपुर खाला के एसएचओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लालपुर करौता पुलिस चौकी के सामने स्थित कुतलूपर गांव में इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल, गांव में पुलिस की मौजूदगी बनी हुई है।