जौनपुर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी, खंगाल रही CCTV फुटेज
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, जौनपुर/उत्तर प्रदेश
जौनपुर/उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में दरिंदगी की एक वारदात सामने आई है, जहां कार सवार चार युवकों ने एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता भाजपा नेता हैं और छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
पूरा मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां चार युवकों ने नाबालिग को जबरदस्ती कार में बिठाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग को वाराणसी मार्ग पर सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ACP सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि लड़की ने बयान दिया है कि उसके साथ रेप हुआ है, हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल टेस्ट के बाद ही हो सकेगी। इस मामले में जौनपुर के चंदवक थाने में FIR दर्ज की जा रही है और बदमाशों को पकड़ने के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
जौनपुर के एसपी सिटी ब्रजेश कुमार ने बताया कि बच्ची को बोलेरो सवार चार युवकों ने अगवा किया था और वह वाराणसी में मिली है। बच्ची के साथ मारपीट की गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन रेप की बात अभी पुष्टि नहीं हुई है।