बकरी पालक महिला की दो बकरियां उड़ा ले गए चोर
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, (देवरिया)
खुखुंदू/देवरिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र के बभनी पांडेय गांव में एक बकरी पालक महिला की दो बकरियां चोर चुरा ले गए। आरोप है कि जैतपुरा गांव के रहने वाला खरीदार गलत पता बताकर तीन दिन से महिला के घर जाता रहा और मंगलवार को साथियों के संग जाकर दो बकरियां चुरा ले गया। महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस से बकरियों को दिलाने की गुहार लगाई है। खुखुंदू थाना क्षेत्र के बभनी पांडेय गांव निवासी इंद्रावती देवी जीविका चलाने के लिए बकरियां पाल रखी हैं। वह रोज की तरह मंगलवार को भी बकरियों को चुराकर लाकर दरवाजे पर बांध दीं। आरोप है कि बगल गांव जैतपुरा का रहने वाला बताकर एक खरीदार तीन दिन पहले से रोज दो बकरियों को खरीदने के लिए मूल्य तय कर रहा था। दाम होने के बाद मंगलवार को मौका देख वह साथियों संग जाकर एक बकरी और एक बकरा चुरा ले गया। पीड़ित महिला थाने पहुंच तहरीर दी है। पुलिस चोर की तलाश में हैं। इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। चोर जुआफर का रहने वाला है। पुलिस गई थी। कहीं भाग गया है। जल्द उसे पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।