बॉर्डर न्यूज़ लाइव, चंदौली/उत्तर प्रदेश
चन्दौली के चकिया इलाके में जंगल से सटे गांवों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ गया है। अब तक इन हमलों में 7 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। पहले दिन 5 लोगों पर हमला हुआ, और अब हिनौती गांव में 2 और लोग जंगली जानवर के हमले में घायल हुए हैं। प्रशासन और वन विभाग सतर्क हो गए हैं और इलाके में जागरूकता अभियान व सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
घटना के बाद एसडीएम/जॉइंट मजिस्ट्रेट दिव्या ओझा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और वनाधिकारियों को उचित तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात में बाहर न सोने की सलाह दी।
हिंसक जानवरों की पहचान और पकड़ने के लिए संभावित क्षेत्रों में ट्रैपिंग कैमरे लगाए गए हैं। वन विभाग ने विभिन्न जगहों पर पिंजरे भी लगाए हैं। साथ ही, तीन शिफ्टों में चार सदस्यीय वनकर्मी टीमें गश्त कर रही हैं ताकि जंगली जानवरों को ट्रेस किया जा सके और ग्रामीणों को जागरूक किया जा सके।
जिलाधिकारी निखिल फुंडे पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और उनके निर्देश पर एसडीएम दिव्या ओझा नियमित रूप से स्थिति की रिपोर्टिंग कर रही हैं। वन विभाग की टीमें चंद्रप्रभा रेंज, चकिया रेंज और अन्य इलाकों में सक्रिय हैं