ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के चटिया गांव में युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
ठूठीबारी/महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चटिया गांव में शुक्रवार देर शाम एक दुखद घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया। जानकारी के अनुसार, एक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
युवक की मौत की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। स्थिति को देखते हुए लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी प्रभारी नवनीत नागर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची थी। परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीण युवक की अचानक मौत से स्तब्ध हैं और परिजन गहरे सदमे में हैं। गांव में मातमी सन्नाटा व्याप्त है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।