मुख्यमंत्री योगी ने महराजगंज में 654 करोड़ की 629 परियोजनाओं का शिलान्यास, रोहिन बैराज का उद्घाटन और वक्फ जमीनों पर सख्ती का एलान किया
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
शनिवार को महराजगंज जनपद में आयोजित भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का विस्तृत खाका प्रस्तुत किया। जनसभा के मुख्य आकर्षण रहे 148 करोड़ रुपये की लागत से बने रोहिन बैराज का लोकार्पण, 654 करोड़ रुपये की 629 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, और वक्फ संशोधन अधिनियम से जुड़ी सख्त चेतावनी।
रतनपुर मिश्रौलिया (नौतनवा) में 122 किमी लंबी रोहिन नदी पर बने इस बैराज को ‘मां जगत जननी बैराज’ नाम दिया गया है। यह नेपाल से आने वाले बरसाती पानी को संरक्षित करेगा और 8800 हेक्टेयर भूमि में से 6000 हेक्टेयर को सिंचित करेगा। इससे 16,000 किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
वक्फ अधिनियम पर सख्ती:
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कोई भी वक्फ या सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा नहीं कर सकेगा। इन जमीनों का उपयोग अब गरीबों के आवास, मेडिकल कॉलेज व अस्पताल निर्माण के लिए होगा।
654 करोड़ की विकास योजनाएं:
गोरखपुर से ठूठीबारी तक फोर लेन सड़क, सरयू नहर परियोजना और कई अन्य लंबित योजनाओं को पूर्ण करने की घोषणा की गई। महराजगंज को ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता योजना’ में प्रथम स्थान मिलने पर भी मुख्यमंत्री ने जिले को बधाई दी।
डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां:
मुख्यमंत्री ने बताया कि इंसेफेलाइटिस जैसी महामारी से प्रदेश को मुक्त किया गया और यूपी को देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ा किया गया है।
लाभार्थियों को वितरण:
कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास की चाबियां, चेक और डिजिटल टैबलेट युवाओं को वितरित किए गए।
सुरक्षा व्यवस्था और संवाद:
भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की चौकसी और प्रशासन की मुस्तैदी से कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मंच से मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और लाभार्थियों से सीधा संवाद भी किया।
सांस्कृतिक और धार्मिक जुड़ाव:
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और घोषणा की कि अगले दिन भगवान श्रीराम का “सूर्य तिलक” कार्यक्रम संपन्न होगा, जिसे उन्होंने ऐतिहासिक बताया।