ठूठीबारी थानाध्यक्ष व एसएसबी बीओपी इंचार्ज ने संयुक्त रूप से किया ध्वजारोहण
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, ठूठीबारी/महराजगंज
ठूठीबारी/महराजगंज: स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ठूठीबारी स्थित मानव सेवा संस्थान ‘सेवा’ के कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षौल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर कोतवाली ठूठीबारी के थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के बीओपी इंचार्ज शिव पूजन प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित ASI/GD कुंवर सिंह, सब इंस्पेक्टर दिव्य प्रकाश मौर्या, SSB और पुलिस के अन्य जवानों के साथ नेपाल प्रहरी के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान मानव सेवा संस्थान ‘सेवा’ के ठूठीबारी प्रभारी वरुण मिश्रा और संस्थान के सदस्य वंदना वर्मा, सपना वर्मा, नीलम मिश्रा, जैनब खातून, धर्मेंद्र कुशवाहा, मधुमालती मौर्य, रोशनी रौनियार, सीमा, मंजू और मीना भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा, नेपाल से जुड़े NGO ‘आशीष नेपाल’ और ‘आफन्ता नेपाल’ के प्रतिनिधि एलिसा सेन ठाकुरी और माधुरी भी कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने देश की स्वतंत्रता के महत्व और इसे बनाए रखने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की।
स्वतंत्रता दिवस के इतिहास को नमन
स्वतंत्रता दिवस न केवल भारतीय जनता के लिए गर्व और सम्मान का दिन है, बल्कि यह एक ऐसा अवसर है जो हमें उन बलिदानों की याद दिलाता है जिनके बिना यह स्वतंत्रता संभव नहीं थी। ध्वजारोहण के बाद, उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी वीरता को नमन किया।
समाजसेवा में समर्पण
मानव सेवा संस्थान ‘सेवा’ ठूठीबारी में आयोजित यह कार्यक्रम समाजसेवा के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी वरुण मिश्रा ने बताया कि संस्थान समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए लगातार कार्यरत है और स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर संस्थान ने अपने संकल्प को और मजबूत किया है।