ग्राम बाल संरक्षण समिति की होगी नियमित बैठक
न्यूज डेस्क निचलौल….(बबिता शर्मा की रिपोर्ट)
इंडो नेपाल सीमा पर कार्यरत संस्था प्लान इंडिया की पहल पर मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज के निर्देशन के क्रम में प्लान इंडिया ने बुधवार की दोपहर निचलौल ब्लॉक स्थित सभागार में खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर कुशवाहा की अध्यक्षता में अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ प्लान इंडिया के सीमाई कार्य क्षेत्र के 13 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी के साथ बैठक कर प्लान इंडिया के जिला समन्यवक रामायण मिश्रा ने सीमावर्ती इलाकों में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में अवगत कराते हुए ग्राम बाल संरक्षण समितियों की नियमित बैठक को लेकर चर्चा की साथ ही मानव तस्करी एवं बाल तस्करी रोकने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर पलायन रजिस्टर रखने की बात कहीं गई। खण्ड विकास अधिकारी चंद्रशेखर कुशवाहा ने निर्देश देते हुए कहा की ग्राम पंचायत में बाल संरक्षण समिति की नियमित रूप से बैठक कराई जाए। इस बैठक में आंगनवाड़ी आशा एवं समिति के सभी सदस्यों को बुलाया जाए। साथ ही प्रत्येक ग्रामसभा के मिनी सचिवालय में पलायन रजिस्टर पर ग्रामसभा से बाहर जाने वालो का डाटा प्लान इंडिया की सहायता से फीड किया जाए। उन्होंने कहा की ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक में संबंधित ग्रामपंचायत के ग्राम पंचायत अधिकारी अवश्यक रूप प्रतिभाग करे। वही सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बैठक में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी शामिल होने की बात कही।
इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक निचलौल, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी ठूठीबारी, एंटी रोमियो स्क्वायड निचलौल, बाल कल्याण पुलिस कांस्टेबल निचलौल, प्लान इंडिया के कार्यकर्ता अशोक राव एवं विशाल वर्नवाल उपस्थित रहे।