-
ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौप कार्यवाही की मांग की
-
शासन की मंशा पर पानी फेरने का आरोप
निचलौल/महाराजगंज |
निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा टीकर में कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को कम राशन देने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौप कार्यवाही की मांग की है | मिली जानकारी के अनुसार राशन वितरण के समय पर्यवेक्षण अधिकारी कभी भी मौजूद नहीं रहते कोटेदार की इस मनमाना पर रवैया से आजिज आकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी निचलौल को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की एक तरफ जहां मोदी और योगी की सरकार निःशुल्क राशन वितरण करा रही है ताकि कोई भूखा न रहे । विदित हो कि योगी व मोदी सरकार लॉकडाउन से ही निशुल्क राशन वितरण करा रही है ताकि कोई गरीब भूखा न रहे तो वहीं कुछ कोटेदार गरीबों का खून चूसने में लगे हुए हैं गरीबों के अनाज को बेच देते हैं या फिर यूनिट कम और तौल भी कम करके दे रहे हैं । अब देखना होगा कि गरीबों को न्याय मिल पाता है या फिर प्रार्थना पत्र कूड़ेदान में फेक दिया जाता है । बताते चलें कि केंद्र में मोदी व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कोविड 19 से ही लगातार नि:शुल्क राशन वितरण करा रही है , साथ ही योगी सरकार द्वारा लगातार आदेश दिये जा रहे हैं कि जो भी कोटेदार भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। पर इसका असर शायद तहसील के कुछ ग्राम सभाओं में नहीं देखी जा रही है | योगी व मोदी सरकार के शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए कोटेदार मनमाना पर उतारू हैं । कोटेदार के रवैये से नाराज ग्रामीणों विनोद , कीर्तिमान , भिखारी , राजकुमार , विजय कुमार, बुनियाद , मुस्ताक , रविंद्र , तीर्थन , आदि ने उपजिलाधिकारी निचलौलको ज्ञापन पत्र सौप कार्यवाही की मांग की है |