ग्रामीणों के विरोध के बाद विभाग कराएगा निर्माण कार्य की जाँच
न्यूज़ डेस्क महाराजगंज…(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट )
महराजगंज |
महराजगंज लोक निर्माण विभाग द्वारा 48 लाख की बजट से बनवाई जा रही अहिरौली अकटहवां मार्ग की सीसी सड़क में मानक विहीन निर्माण का आरोप लगने लगा है। रविवार को अहिरौली व हरखपुरा के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिए। मानक के विपरीत काम होने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी भी की गई। मौके पर मौजूद बिंदेश्वर गहलोत, डब्लू राजभर, वारसी, अजेंद्र, राजेश्वर, देवेन्द्र गिरी, शिवम पासवान, विनय जायसवाल, अभय जायसवाल, दीपू राजभर, नागेश्वर राजभर आदि का कहना रहा कि काफी प्रयास से 48 लाख की लागत से नौ सौ मीटर सीसी रोड बननी शुरू हुई। लेकिन इसमें जिम्मेदार मनमानी पर उतारू हो गए हैं। निर्माण में मानकों की अनदेखी जा रही है, जिससे सड़क जल्द ही टूट का शिकार हो जाएगी। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना रहा कि यह सड़क गोरखपुर, पीपीगंज, डोमरा, अकटहवा आदि जगहों पर जाने का मुख्य मार्ग है। बंधे के पास होने के कारण बरसात के दिनों पानी में डूबा रहता है, जिससे सड़क टूट जाती है। लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार होते हैं। लोगों ने मांग की कि मामले की जांच कर मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराया जाए। इस बावत एक्सईएन महराजगंज देवेन्द्र मणि ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली है। मौके पर अवर अभियंता को भेजकर जांच कराई जा रही है। मानक के अनुरूप ही कार्य होगा।