मृत युवती के बंधे हुए थे कपड़े से हाथ-पैर, शव को पुलिस ने लिया कब्ज़ा में
न्यूज़ डेस्क निचलौल..(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
निचलौल/ महराजगंज Iदिन शनिवार की सुबह निचलौल थाना क्षेत्र के खोन्होली गांव के पास उस समय सनसनी फ़ैल गई जब मधुबनी पुल के नीचे से एक युवती का शव बरामद हुआ। मृत युवती के हाथ-पैर एक कपड़े से बंधे हुए थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिन शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे खोन्हली गांव के उत्तर मधुबनी शाखा नहर पटरी के रास्ते से कुछ स्कूली बच्चे गुजर रहे थे। इसी बीच बच्चों की नजर अचानक नहर में तैर रहे एक शव पर पड़ी। स्कूली बच्चों ने नहर की पटरी से गुजरने वाले अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। नहर में शव तैरने की सूचना से वहां के लोगों में काफी तेजी से फैली और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच शव तैरते हुए खोन्हौली नहर पुल के नीचे आ गया। लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल के पास लोगों की भीड़ को किसी तरह से हटाया। फिर पुलिस दो युवकों की मदद से नहर पुल के फंसे शव को किसी तरह से बाहर निकला। शव देख मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। क्योंकि मृत युवती के हाथ और पैर कपड़े से बंधे हुए थे। घटना को लेकर लोगो बीच तरह तरह की चर्चाएं है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
Big Breaking Big News body of a girl found floating in the canal Border News Live Canal hands and legs of the dead girl were tied with cloth hindi news indo nepal border Khonhauli Canal Latest Hindi News Maharajganj Hindi News North Madhubani branch canal track Police took possession of the body sensation in the area इंडो-नेपाल-बार्डर उत्तर मधुबनी शाखा नहर पटरी क्षेत्र में मची सनसनी खोन्हौली नहर नहर नहर में तैरता मिला युवती का शव बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महाराजगंज हिंदी न्यूज़ मृत युवती के बंधे हुए थे कपड़े से हाथ-पैर लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ शव को पुलिस ने लिया कब्ज़ा में हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार