भारतीय सीमा में फल-सब्जियों से लदी मालवाहक गाडियों की लगी जाम
नेपाल के व्यापारी भी भारतीय फल-सब्जियों को लेने से कर रहे मना
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(एडिटर अरुण वर्मा)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश I
नेपाल सरकार ने भारतीय फल सब्जी पर 13 प्रतिशत वैट लगाए जाने का फरमान जारी किया है I इस नए आदेश के बाद भारतीय क्षेत्र से नेपाल को किये जा रहे फल-सब्जी के निर्यात में काफी कमी देखने को मिल रही है वही 13 प्रतिशत की भारी बृद्धि के बाद नेपाल के व्यापारी भी भारतीय फल-सब्जियों से अपना मोह भंग करते दिख रहे है I जिसके कारण भारतीय सीमा क्षेत्र में फल-सब्जी से लदी मालवाहक वाहनों की कतार सी लग गई है I जिससे आवागमन प्रभावित होता दिख रहा है I
महराजगंज जिले के सोनौली सीमा पर दर्जन भर गाड़ियों में फल और सब्जियां नेपाल न जा पाने से सड़ने के कगार पर हैं। बताया जा रहा है कि नेपाल में हुए बजट भाषण के दौरान नेपाल सरकार ने आयातित भारतीय फल और सब्जियों पर 13 प्रतिशत वैट लेने की घोषणा की है।इसके बाद से ही नेपाली व्यापारियों ने भारतीय उत्पाद लेना बंद कर दिया है।भारत से नेपाल एक्सपोर्ट होने वाला आलू प्याज सहित फलों पर पहले सिर्फ सीमा शुल्क कस्टम भंसार ही लगता था। नेपाल सरकार के इस फैसले के बाद से भारत के कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नेपाली व्यापारियों ने 13 प्रतिशत वैट लगने के बाद से ही भारतीय उत्पाद लेना बंद कर दिया है। जिसकी वजह से फल एवं सब्जियों से भरी गाड़ियां रास्ते से ही वापस लौट रही हैं। इतना ही नहीं इसकी वजह से गाड़ियों की लोडिंग भी बंद है। जिससे मंडी के मजदूरों सहित बड़े व्यापारियों पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है।बता दें कि भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र के अलावा उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, वाराणसी, बस्ती, कानपुर सहित महराजगंज के सीमावर्ती क्षेत्रों से फल एवं सब्जियों को नेपाल भेजा जाता था। जिसका निर्यात काफी हद तक प्रभावित हो चुका है। इतना ही नहीं भारतीय मालवाहक ट्रक अब बीच रास्ते से ही वापस लौटने लगे हैं।
Breaking News:
- श्रद्धा और उल्लास के साथ शुरू हुआ श्रावण मेला : मिनी बाबा धाम पंचमुखी इटहिया में उमड़ा भक्तों का सैलाब
- खेती के सीजन में खाद की किल्लत, साधन सहकारी समिति पर उर्वरक के लिए उमड़ी किसानों की भीड़
- नेपाल में भारी बारिश से ठूठीबारी क्षेत्र में बाढ़ का खतरा, चंदन और झरही नदियां उफान पर
- अमहवा गांव में जलमग्न सड़कों से बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें
- महराजगंज: बागापार में कपड़े की दुकान से 18 हजार की चोरी, व्यापारी गश्त बढ़ाने की मांग पर अड़े
- निचलौल CHC में नवजात की मौत पर हंगामा, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने पर CMO ने मांगा स्पष्टीकरण
- नहर में डूबे 60 वर्षीय बुजुर्ग की तलाश जारी, SDRF टीम बुलाई गई
- ठूठीबारी-नौतनवा रोड: तेज रफ्तार सरकारी बस की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल