दो बच्चों के सिर से उठा बाप का साया, परिजनों का रो रो बुरा हाल
न्यूज़ डेस्क चौक..(एडिटर अरुण वर्मा)
चौक/महराजगंज I
जनपद के चौक थाना क्षेत्र के नाथनगर गांव में एक ऐसा सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जिसे सुन सबकी रूह कांप जा रही है I सम्पत्ति विवाद को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति कि हत्या को लेकर पुरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है I
महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाथनगर निवासी महातम मिश्र, उम्र 52 वर्ष, अपने घर अकेले रहते थे। महातम मिश्र के दो लड़के है, जिनमें एक लड़का और एक लड़की है। दोनों नाबालिग है और दोनो अपने नानी के पास रहते थे। पिता की निर्मम मौत के बाद दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। बताया जाता है कि कुछ पट्टीदारों से महातम मिश्र का संपत्ति विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या किए जाने के तीन बाद तक अपने घर में महातम के शव को छुपाए रखा। जब बदबू आने लगी तो आरोपी शव को मृतक के घर के बरामदे में रख दिए। शव देखकर आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि महातम मिश्र की हत्या को लेकर कल तक पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा था। परिजनों के हंगामे के बाद मृतक की सास कुसमावती देवी की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों झिनकू, संजय और संजय के भांजे अजय और दो अज्ञात समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0091/2023 के तहत धारा 302 और 120 बी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है I चौक थाने के नाथनगर गांव में संपत्ति विवाद को लेकर हत्या के मामले में हंगामे को बढ़ता देख आज बुधवार को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दरहटा घाट पर मृतक महातम मिश्र का अंतिम संस्कार किया गया। उनके दस वर्ष के लड़के आलोक मिश्र ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना