बिना भंसार पेपर के नेपाल में प्रवेश कर गए थे मध्य प्रदेश के यात्री
चालक गिरफ्तार, यात्रियों को नेपाल के नियमों के बारे मे नही थी जानकारी
न्यूज डेस्क नेपाल..(एडिटर अरुण वर्मा)
भैरहवा /नेपाल।नेपाल में जानें अंजाने में बिना भंसार पेपर के प्रवेश कर गई भारतीय नंबर प्लेट की गाड़ी को छुड़ाने के लिए भारतीय यात्रियों ने नेपाल स्थित भारतीय दूतावास में गुहार लगाई गई है। मध्य प्रदेश के दामोह जिले के ग्राम व तहसील हटा के चार यात्री मुकुल चौबे, भानु प्रताप सिंह, कैलाश राय और महेश पुराणि अयोध्या की यात्रा के बाद सोनौली सीमा से 26 अप्रैल को नेपाल गए थे। उनका कहना है कि सीमा पर जाम के कारण कोई उनसे नेपाल कस्टम का कागजात बनवाने को नहीं कहा। वह प्रपत्र बनाने के नियम कानून व प्रक्रिया से अनभिज्ञ थे। यात्रियों ने बताया कि वह लोग काठमांडू के लिए आगे निकल पड़े और जैसे ही कार रामड़ी थाना क्षेत्र में पहुंची पुलिस ने बिना कस्टम के कागजात के अभाव में बेलहिया कस्टम को गाड़ी सीज करने के लिए भेज दिया हैं। चालक राम सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया। मुकुल चौबे ने कहा उनके पास गाड़ी के सभी कागजात हैं। बावजूद उसके नेपाल प्रशासन गाड़ी नहीं छोड़ रही है। बेवजह चालक को गिरफ्तार किया गया है। भारतीय राजदूत से गाड़ी छुड़ाने की मांग की गई है। वहीं भारत-नेपाल मैत्री समाज के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि वैध रास्ते से बिना कस्टम के कोई गाड़ी नेपाल जाती हो तो यह कमी सीमा पर तैनात नेपाल कर्मचारियों की है। कार्रवाई उन पर होनी चाहिए न की भारतीय वाहनों पर।
भारतीय गाड़ी के लिए क्या है नियम
बिना कस्टम कागजात के नेपाल में प्रवेश करता है और पकड़े जाने के बाद 14 दिन के अंदर जिस सीमा से वैध रास्ते से प्रवेश किया है वहां की सीसी फुटेज या नेपाल पुलिस की एंट्री के कागजात साथ गाड़ी के सभी कागजात दिखाने के बाद जुर्माना लेकर छोड़ने का प्रविधान है। एक नियम यह भी है अगर गाड़ी लावारिस मिलती है तो उसे सीज करने का प्रावधान है।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना