बैग से बरामद हुआ 68 लाख भारतीय मुद्रा, टीम कर रही पूछताछ
न्यूज डेस्क नौतनवा..(कलमुद्दीन की रिपोर्ट)
नौतनवा/महराजगंज।
सोमवार की सुबह पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान कोल्हुई बाजार के समीप एक व्यक्ति के पास से रुपयों से भरा बैग बरामद कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर की तरफ से आ रही एक संदिग्ध कार से पुलिस व एसएसबी द्वारा चेकिंग के दौरान बैग से भरा 68 लाख भारतीय मुद्रा बरामद किया है। उक्त बैग में 2000, 500, 200 और 100 के नोट मिलनी की बात सामने आ रही है। संबंधित व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रोहित यादव निवासी गोरखपुर कैंट थाना का बताया।
उक्त मामले में पुलिस, जीएसटी व अन्य सुरक्षा एजेंसी बरामद रुपए के संबंध में रोहित यादव नामक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।