ठूठीबारी पुलिस व SSB का पैदल गश्त, सीमा पर तस्करी रोकने की सख्ती
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में ठूठीबारी पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने इंडो-नेपाल सीमा और पगडंडी रास्तों पर संयुक्त पैदल गश्त अभियान चलाया। इस दौरान दोनों बलों ने अवांछित गतिविधियों और तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी निगरानी की और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया। इस अभियान में एसएसआई प्रणव कुमार ओझा, एसआई बिक्की कुमार शाह और कांस्टेबल बलवंत यादव सक्रिय रूप से शामिल रहे।