कोतवाली ठूठीबारी में समाधान दिवस पर भी पीड़ित को नहीं मिला न्याय, उलटे फेंक दी गई तहरीर
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
ठूठीबारी/महराजगंज । भारत-नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस कार्यशैली सवालों के घेरे में है। विदेश भेजने का झांसा देकर ग्राम कटखोर निवासी रशीद पुत्र कादिर द्वारा 70,000 रुपये की ठगी और पासपोर्ट जब्त किए जाने की शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित को न केवल थाने से दुत्कार मिला, बल्कि समाधान दिवस पर भी उसकी एप्लिकेशन को फेंक दी गई।
ठगी का शिकार बना निपनिया बड़ा टोला निवासी राजकुमार
राजकुमार ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व वह बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश जाना चाहता था। इसी दौरान रशीद ने उसे विदेश भेजने का लालच देकर 70,000 रुपये नकद ले लिए। कुछ समय बाद जब वादा पूरा नहीं हुआ तो 19 जनवरी 2025 को गवाहों के सामने आरोपी ने लिखित समझौता किया कि वह 30 अप्रैल तक पूरी रकम लौटा देगा। लेकिन आज तक केवल 18,000 रुपये लौटाए गए, जबकि 52,000 और पासपोर्ट अभी भी उसके पास हैं।
पुलिस पर पीड़ित का गंभीर आरोप
राजकुमार का कहना है कि उसने जब कोतवाली में तहरीर दी, तो एक दरोगा ने उससे बदसलूकी की और कहा “जहां जाना है जाओ, यहाँ से कुछ नहीं होगा।” समाधान दिवस में भी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया, उल्टे एप्लिकेशन और रसीद फेंक दी गई।
रशीद के खिलाफ कई अन्य पीड़ित
राजकुमार ने आरोप लगाया कि रशीद कोई नया ठग नहीं है, बल्कि एक पेशेवर कबूतरबाज है, जिसने अब तक दर्जनों युवाओं से लाखों रुपये की ठगी की है। उसे अक्सर कोतवाली के अंदर सभागार में बैठते हुए देखा जाता है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि स्थानीय पुलिस उसे संरक्षण दे रही है।
न्याय की गुहार: उच्चाधिकारियों से शिकायत
मामले की गंभीरता को देखते हुए अब पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि रशीद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करते हुए उसकी धनराशि और पासपोर्ट वापस दिलाया जाए। साथ ही दोषी पुलिसकर्मी पर प्रशासनिक कार्रवाई की मांग भी की है।
2 Comments
MmqndoZf hXx xQkE sKeVu
4k6vga