न्यूज डेस्क नौतनवा
महराजगंज जनपद के सीमावर्ती थाना क्षेत्रो मे हो रही बेखौफ उर्वरक की तस्करी को संज्ञान लेते हुए शुक्रवार की दोपहर जिला कृषि अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने परसामलिक थाना क्षेत्र के जिगिना मे उर्वरक की दुकानों का औचक निरीक्षण कर दुबे ट्रेडर्स व किसान खाद भंडार का रजिस्टर स्टाक सहित अन्य लापरवाही के मद्देनजर दोनो दुकानो को सील कर दिया। कार्यवाही होता देख अन्य उर्वरक दुकानदार अपना शटर गिरा कर फरार हो गये। इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी जमुहानी स्थित खाद की दुकान पर पहुचे जहां किसान सेवा केन्द्र व मद्देशिया खाद भंडार के प्रोपाइटर को कार्यों में लापरहवाही पर चेतावनी नोटिस जारी कर वैद्यनिक कार्यवाही प्रचलित किया है। जिला कृषि अधिकारी के इस कार्यवाही से सीमावर्ती क्षेत्र के खाद तस्करो मे हड़कंप मच गया है। स्थानीय नागरिको एवं किसान जिला कृषि अधिकारी द्वारा की जा कार्यवाही की खुब सराहना कर रहे है। इस दौरान थानाध्यक्ष परसामलिक कांस्टेबल राजन कुमार, रोहित कुमार भारती सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।