हाथरस में भगदड़ काण्ड के बाद सनसनीखेज घटना से सहमा शहर
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ कांड का दर्द अभी कम नहीं हुआ था कि एक और सनसनीखेज घटना हो गई। जिले में शनिवार की शाम ट्यूशन पढ़कर लौट रहे 6वीं क्लास के छात्र का बाइक सवार दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया। छात्र को ले जाता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक अपहरणकर्ता वहां से भाग निकले। भागते हुए बाइक सवार बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे छात्र के पिता ने बेटे के अपहरण की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव सरौठ निवासी रामेश्चर सिंह का 12 वर्षीय पुत्र चेतन सिंह, ट्यूशन पढ़कर गांव मई से शाम को घर लौट रहा था। उसी समय गांव कुमरई तिराहा के पास काले रंग की अपाचे बाइक सवार दो बदमाश उसे पकड़कर जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना को देख लोगों ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश छात्र को लेकर मौके से फरार हो गए। कुमरई तिराहा पर छात्र का बैग और साइकिल पड़ी मिली। वहीं अपाचे बाइक सवार दोनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। बेटे के अपहरण की सूचना मिलने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए और सादाबाद कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस भी छात्र और बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इस मामले में छात्र के पिता ने सादाबाद पुलिस को दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।