लखनऊ, 2024: पुलिस की बड़ी चूक, तीन साल पहले मरे व्यक्ति के खिलाफ कोर्ट में चालान दाखिल
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, लखनऊ/उत्तर प्रदेश
लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र से पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन वर्ष पहले मर चुके व्यक्ति, मैकू (65), के खिलाफ शांतिभंग का चालान कर दिया और न्यायालय में पेश होने का नोटिस जारी किया। परिजनों को जब इस नोटिस की जानकारी मिली तो वे हैरान रह गए और उच्च अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने संबंधित दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।
क्या है मामला?
मैकू, जो गहदो खगेश्वर खेड़ा गांव के निवासी थे, की मृत्यु 24 जुलाई 2021 को हो गई थी। हाल ही में, पुलिस ने उनके खिलाफ शांतिभंग का समन जारी कर न्यायालय में पेश होने का नोटिस दिया। जब उनके परिवार को 29 जुलाई 2024 को यह नोटिस मिला, तो परिवार में हड़कंप मच गया। जांच के बाद पता चला कि दारोगा करण सिंह ने मैकू के खिलाफ 9 जुलाई 2024 को रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट भेजी थी, जिसके आधार पर नोटिस जारी किया गया।
पुलिस कार्रवाई
परिजनों की आपत्ति और शिकायत के बाद, रहीमाबाद थाना के थानाध्यक्ष अनुभव सिंह ने इस मामले में संबंधित दारोगा के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है। पुलिस की इस बड़ी चूक पर परिवार ने कड़ी आपत्ति जताई है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
1 Comment
Hey there would you mind letting me know which hosting company you’re using?
I’ve loaded your blog in 3 different internet browsers and I must say this blog loads a lot faster then most.
Can you suggest a good hosting provider at a honest price?
Thanks, I appreciate it!