– दातो डॉ. लिम सिआओ जिन ने डाला शून्य मेडिटेशन की महत्ता पर प्रकाश
– कार्यक्रम में विभिन्न देशों से लगभग 5 हजार लोग हुए सम्मिलित
– डीएक्सएन का 184+ देशों में फैला कारोबार
आगामी समय में नेपाल में भी होगा निवेश
न्यूज डेस्क नेपाल
मित्र राष्ट्र नेपाल के लुंबिनी स्थित लुम्बिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट के परिपत्र सभागार में मेगा शून्य मेडिटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में विभिन्न देशों से आए लगभग 5 हजार लोगो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मलेशिया से आए डीएक्सएन के संस्थापक डॉ. लिम सिआओ जिन रहे। वही ट्रांसलेटर के रूप में डॉ राजेश एस. सवेरा मौजूद रहे
बीते 15 अक्तूबर को नेपाल राष्ट्र के गौतम बुद्ध को धरती लुंबिनी स्थित परिपत्र सभागार में मेगा शून्य मेडिटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे कई देशों के आए हुए लगभग 5 हजार लोगो ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. लिम सिआओ जिन ने कहा कि वे जब १० साल के बच्चे थे, तब उन्हें अपने मन मस्तिष्क, यानी दिमाग को रिसेट करने के लिए ध्यान की एक प्राचीन कला के बारे में पता चला और उन्होंने इसका अभ्यास प्रारम्भ कर दिया। इस अभ्यास के साथ वे अपनी ऊर्जा का सही तरीके से इस्तेमाल करने, अपने मन को एकाग्रचित्त करने, खुद को सही दिशा में निर्देशित करने और अपनी जिंदगी में चमत्कारों को उजागर करने में सफल रहे।शून्य, जैसा कि इसे जाना जाता है, वह शक्ति है, जो शीर्ष तक अपनी यात्रा में DXN को संचालित करती है। डॉ. लिम के शून्य अभ्यास के शुरू करने के बाद, एक छोटी अवधि के दौरान इसने पूरी दुनिया के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। शांति और समृद्धि के अपने लक्ष्य के साथ, यह सून्यादियों को अपने मस्तिष्क को रीसेट करने और न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समुदाय के लिए अपनी भूमिका और उत्तरदायित्वों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। इस निःस्वार्थ योगदान की भावना को अभिव्यक्त करने के लिए ग़रीबी, कुपोषण को दूर करने और एक शान्तिप्रिय दुनिया बनाने के लिए गैर-लाभकारी शून्यती इन्टरनेशनल फाउंडेशन (SIF) की स्थापना की है।उन्होंने मानवता के शिक्षक, बुद्ध द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करके दुनिया में शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने की बात कही। डॉ. राजेश एस. सवेरा ने बताया कि डीएक्सएन का लगभग एक अरब डॉलर का साम्राज्य है जो कि 184 देशों में संचालित है, जिसके 70 लाख से भी अधिक वितरक हैं; 1600+ कर्मचारी हैं केवल एक व्यक्ति की दूरदर्शिता के कारण संभव था और वो महान व्यक्ति दातो डॉ. लिम सिआओ जिन थे। विश्व की 22वीं सबसे बड़ी प्रत्यक्ष बिक्री कंपनी DXN के संस्थापक और कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत है।
इस दौरान विजय कुमार, मंगेश दहिवाले, पवन देश पाण्डेय, फिरोज खान, रवि कुमार, आशीष निगम, सर्वेश कुमार, देवेंद्र कुमार, डॉ. जीवन, दीपेंद्र कुमार, दशै सर, राजकुमार समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।