चावल के निर्यात पर 20 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी बढ़ने के बाद हुई कार्यवाही
महाराजगंज डेस्क
महाराजगंज | भारत से नेपाल को निर्यात की जाने वाली धान और चावल के निर्यात पर 20 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी बढ़ने के बाद सोनौली सीमा से नेपाल को जाने वाली चावल लदी 22 गाड़ियां को रोक दिया गया। खुद्दी चावल के निर्यात पर रोक लगा दिया गया है। इसी वजह से गाड़ियों को कस्टम द्वारा रोका गया है। कस्टम अधीक्षक सोनौली शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया नौ सितंबर से नया नियम लागू हो गया है। ब्वायलर और बासमती चावल को छोड़कर अन्य पर 20 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी बढ़ गई है। खुद्दी चावल के निर्यात पर प्रतिबंध है। इसी वजह से चावल लदी गाड़ियां रोकी गई हैं। नेपाल भंसार एजेंट संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शांत कुमार शर्मा ने बताया कि भारत के टैक्स बढ़ाने के फैसले से नेपाल में चावल के दाम बढ़ेंगे। टूटे हुए चावल के निर्यात पर रोक से शराब उद्योग और अनाज उत्पादन पर असर पड़ेगा। भारत ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 21.2 मिलियन टन चावल का निर्यात किया, जिसमें से 3.94 मिलियन टन बासमती था। इसी अवधि में 6 अरब 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के गैर-बासमती चावल के निर्यात का आधिकारिक आंकड़ा है। वहीं, वित्तीय वर्ष 2020-21 में नेपाल ने कई देशों से 47.57 अरब 36 लाख रुपये का धान, चावल और मक्के का आयात किया है।
Breaking News:
- ठूठीबारी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर RTI से उठे बड़े सवाल: निलंबन, मिड-डे मील और जांच रिपोर्ट पर शिक्षा विभाग से मांगी गई सफाई
- सरकारी ज़मीन पर बना अवैध ईदगाह जेसीबी से ढहा, प्रशासन की सख्ती के आगे नहीं टिक पाया कब्जा
- भिटौली मुठभेड़ में धर्मपुर लूटकांड का पर्दाफाश: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
- संरक्षण में फल-फूल रही कबूतरबाजी? युवक से 70 हजार की ठगी, पासपोर्ट कब्जे में, पुलिस ने लौटाया खाली हाथ
- अपनी ही निगहबानी की बाट जोहता… नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र राजाबारी
- भारत नेपाल मैत्री हॉट बाजार की नीलामी अब लकी ड्रा से: CDO अनुराग जैन
- मैडम: कार्यवाही में भेदभाव क्यों…? एक जगह मुकदमा, दूसरी जगह केवल निलंबन!
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए