महराजगंज। ग्राम्य विकास मंत्रालय की ओर से भेजी गई टीम बुधवार को जिले में पहुंची। दोपहर बाद पहुंची टीम के सदस्यों ने परियोजना निदेशक से आवास व मनरेगा से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। टीम पांच सितंबर तक जिले में रहेगी तथा किन्हीं तीन ब्लॉकों के न्यूनतम चार ग्राम पंचायतों में जाकर योजना के तहत कराए गए निर्माण की हकीकत को देखेगी।
मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों की हकीकत को देखने के लिए केंद्र स्तर से नामित सदस्य के रूप में डॉ. बीके पांडेय के साथ राजेश कुमार जिले में पहुंचे। जिले में पहुंचने के उपरांत उन्होंने परियोजना निदेशक से मुलाकात की तथा मनरेगा व आवास योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों की हकीकत को देखने के लिए केंद्र स्तर से नामित सदस्य के रूप में डॉ. बीके पांडेय के साथ राजेश कुमार जिले में पहुंचे। जिले में पहुंचने के उपरांत उन्होंने परियोजना निदेशक से मुलाकात की तथा मनरेगा व आवास योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने बृहस्पतिवार से ग्राम पंचायतों में पहुंचकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के निर्माण कार्य तथा मनरेगा से कराए गए कार्यों की वास्तविकता को देखने की योजना बनाई है। जिसे ध्यान में रखते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को अपनी पूरी टीम के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर मौजूद रहने व टीम की ओर से मांग किए जाने पर आवश्यक सहयोग देने को कहा गया है।
प्रभारी परियोजना निदेशक आरके पांडेय ने बताया कि आवास व मनरेगा कार्य की हकीकत को देखने के लिए टीम जिले में पहुंच गई है। वे बृहस्पतिवार से ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर हकीकत देखेंगे।
Post Views: 86