डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन और वार्ड बॉय पाए गए गैरहाजिर
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने शनिवार देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) धानी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर खालिक खां, लैब टेक्नीशियन सुधीर कुमार त्रिपाठी और वार्ड बॉय गणेश अरोड़ा ड्यूटी से गैरहाजिर मिले। सीएमओ ने तीनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है और एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। डॉ. शुक्ला ने कहा कि मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा देना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है और ड्यूटी के दौरान अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए ऐसे औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे।