पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जांच जारी
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत मधवलिया गांव में एक नवविवाहिता अंजली शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे इलाके में मातम और आक्रोश फैल गया है। जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता चुल्हाई शर्मा ने दामाद ब्रिजेश शर्मा समेत ससुराल पक्ष के कई लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। शादी के महज दो महीने बाद ही अंजली की मौत हो गई, पिता ने बताया कि ससुराल पक्ष उसे लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस संबंध में ब्रिजेश शर्मा पिता स्व. खदेरू शर्मा, उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे समेत सभी के खिलाफ कोठीभार थाने में मुकदमा अपराध संख्या 0213/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 80(2), 85, 3, 4 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला दहेज प्रताड़ना व हत्या से जुड़ा प्रतीत होता है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि दहेज जैसी कुप्रथा को रोका जा सके।