सफाई के अभाव में गंदगी से बजबजा रही हैं गांव की नालियां, नाली ओवर फ्लो होने के कारण कीचड़ युक्त हुई सड़क
न्यूज़ डेस्क नौतनवा..(आदित्य पटवा की रिपोर्ट)
नौतनवा /महराजगंज। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराटी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो कर रह गया है, सफाई के अभाव में गांव की नालियां गंदगी से बजबजा रहीं हैं, जिससे ग्रामीणों को संक्रमण का डर बना हुआ है। ग्राम सभा खैराटी गांव में प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन के पीछे की नालियां गंदगी से पूरी तरह जाम हो गई है तथा नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। सड़क पर बह रहे गंदे पानी व कीचड़ से उठ रही दुर्गंध के कारण वहां विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों सहित स्थानीय निवासियों का बुरा हाल है, ग्रामिणों को संक्रामक रोगों के फैलने का डर सता रहा है।
वहीं गांव में फैली गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया हैं जिससे ग्रामीण खासा परेशान हैं। वहीं सफाई के अभाव में खैराटी गांव की सड़कों पर बह रहा नाली का गंदा पानी गंदे पानी से होकर आवागमन करने में सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर कीचड़ होने के कारण कई बार तो लोग गिर कर चोटिल भी हो गए हैं। गांव में सफाई नहीं होने के कारण सार्वजनिक नाली कीचड़ से भरा पड़ा है तथा नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर रोड में बह रहा है, जिससे आने जाने में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मोटी कमाई के कारण गांव स्तर के जिम्मेदार अपनी आंखें बंद किये हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के सचिव कभी कभार कुछ मिनटों के लिए आते हैं, और चले जाते हैं, ग्रामवासियों को हो रही समस्याओं पर किसी भी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ रही है। यही कारण है कि गांव में तैनात सफाई कर्मी अपनी मनमानी कर रहे हैं और गांव में सफाई व्यवस्था बदहाल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बाबत कई बार सचिव सहित संबंधित अधिकारियों से मौखिक शिकायत भी की गई लेकिन आज तक इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया | मोहम्मद सलमान, रामबृक्ष, रामहर्ष लाल मोहम्मद, मोहम्मद रजा, बुद्धेश चौधरी आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सफाई हुए कई महीना बीत गया है लेकिन सफाईकर्मी गांव में सफाई करने नहीं आ रहा है। गांव की नालियों कोई ध्यान नहीं दिया गया है।