शीतलापुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में बरामद की नशीली दवाओं की खेप
न्यूज़ डेस्क निचलौल..(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
निचलौल/महराजगंज |
निचलौल थाना क्षेत्र के चौकी शीतलापुर पुलिस ने शनिवार की दोपहर लगभग 3:45 पर नशीले दवाओं के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान कर दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में नशीली दवाओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शीतलापुर पुलिस ने चौकी क्षेत्र के ग्राम रेगहिया से भैरोपुर ( नेपाल ) जाने वाले रास्ते पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के मार्ग पर अवैध नशीली दवाओं के कारोबार में लिप्त एक युवक के वाहन संख्या UP 56 AF 2940 के डिग्गी में रखा नशीला दवा 200 कैप्सूल पैराक्सवान स्पास बरामद कर अभियुक्त को थाना लाई। पुलिस के पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम सुजीत कुमार साहनी पुत्र स्व: राजेंद्र साहनी निवासी रेगाहिया बताया पूछताछ पर उसने बताया यह दवा हम सस्ते दामों पर खरीद कर नेपाल में महंगे दामों पर बेचते है |
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मु.अ.सं. 058022 धारा 822 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान कर दिया। उक्त कार्यवाही के दौरान चौकी इंचार्ज मनीष कुमार पटेल , कांस्टेबल बृजेश कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र यादव , कांस्टेबल लालू पटेल आदि मौजूद रहे। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्य ने बताया कि नशीली दवाओं के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।