निचलौल थाना क्षेत्र के मटरा धमउर में चीनी तस्करी का धमाल
सुरक्षा एजेंसियों के नाक नीचे की जा रही है बेख़ौफ़ खाद्यान की तस्करी
न्यूज़ डेस्क निचलौल….
निचलौल/महराजगंज |
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द में दो बार तस्करी का वीडियो वायरल होने के बाद तस्करों ने अपना रूख निचलौल थाना क्षेत्र के मटरा धमउर और बहुआर की तरफ कर लिया है | जहां प्रतिदिन दर्जनों पिकअप लदी चीनी सायकिलों की मदद से नेपाल भेज दिया जा रहा है |
हैरानी की बात यह है की तस्करी उन्ही छोटी नाकों से की जा रही है जिसके इर्द गिर्द सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े जवान तैनात है | एक तरफ भारत सरकार चीनी निर्यात पर अपने प्रतिबन्ध को आगे बढ़ा चीनी की देश में उपलब्धता की कोशिश में लगी हुई है वही उन्ही के मातहत उसकी हवा निकालने में लग गए है |
प्रतिदिन हजारों कुंतल चीनी अवैध रूप से नेपाल बाया अन्य देशो को भेजा जा रहा है वही सुरक्षा से जुड़े लोग तमाशाई बन तमाशा देख रहे है | तस्करी व्यापकता को देखते हुए कही ना कही सुरक्षा एजेंसियों पर सवालिया निशान भी खड़े हो रहे है | जिस प्रकार का फ़रमान पुलिस कप्तान महराजगंज द्वारा तस्करी को लेकर दिया जा रहा है वह निचलौल थाना सर्किल के तमाम क्षेत्रो में उसकी धज्जिया उड़ाई जा रही है |
हां यह बात जरुर है कि ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में चीनी की तस्करी पर लगाम लगा हुआ है पर अब भी कपडा, स्क्रैप व खाद्यान की तस्करी बदस्तूर जारी है | हां एक बात जरुर है शीतलपुर पुलिस चौकी के नवागत चौकी इंचार्ज को तस्करी के ट्रेड को समझने में कुछ समय जरुर लगेंगे पर जिस प्रकार से मटरा धमउर और बहुआर में तस्करी का धमाल मचा है उसकी सुगबुगाहट उन्हें जरुर मिल गई होगी |
मटरा धमउर में तस्करी को वह नंगा नाच देखने को मिल रहा है जो दिन के उजियारे से लेकर रात के अंधियारे तक बेख़ौफ़ चल रहा है | तस्करी में लिप्त महिला, पुरुष के साथ साथ नौनिहाल बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है | अगर ऐसे ही चीनी की बेख़ौफ़ तस्करी होती रही तो आने वाले दिनों में भारतीय क्षेत्रो में चीनी की किल्लत के साथ साथ दाम में वृद्धि देखने को मिल सकती है |