निचलौल क्षेत्र के मटरा धमउर कुटी टोला में नहर किनारे मिले चार बोरे
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र एक बार फिर तस्करी के संदेह के दायरे में आ गया है। महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत मटरा धमउर कुटी टोला गांव में गुरुवार सुबह नहर के किनारे चार बोरे संदिग्ध हालत में पड़े मिले। जब ग्रामीणों ने इन बोरों को खोला तो टैबलेट, कैप्सूल और सिरप की बड़ी मात्रा उसमें पाई गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी बोरों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद दवाओं की प्रारंभिक जांच कराई जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये प्रतिबंधित, नशीली अथवा अवैध दवाएं हैं या नहीं।
स्थानीय ग्रामीण शैलेश यादव, त्रिभुवन, विनय पटेल, धर्मेंद्र और राजन का कहना है कि यह खेप संभवतः नशीली दवाओं की है, जिसे या तो तस्करी के लिए छिपाया गया था या पुलिस कार्रवाई के भय से फेंक दिया गया।
इस बरामदगी से स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए, ताकि तस्करी से जुड़े गिरोहों का पर्दाफाश हो सके।
ज्ञात हो कि भारत-नेपाल सीमा पर पहले भी नशीली दवाओं की तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिससे यह आशंका और भी मजबूत होती है कि यह खेप भी उसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है।
पुलिस का कहना है कि दवाओं के प्रकार, उनकी कानूनी स्थिति, और स्रोत की गहन जांच की जा रही है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दवा तस्करी को लेकर चर्चा और सतर्कता तेज हो गई है।