पकड़ी चौराहे पर बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 कनेक्शन की जांच
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
महराजगंज में शुक्रवार रात पकड़ी चौराहे पर बिजली विभाग ने विजिलेंस टीम और सिविल पुलिस के सहयोग से विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान करीब 50 विद्युत कनेक्शन की गहन जांच की गई। जांच में 12 उपभोक्ताओं के विद्युत भार में वृद्धि की गई, वहीं 6 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की श्रेणी डोमेस्टिक से कॉमर्शियल में बदली गई। यह कार्रवाई बिजली चोरी को रोकने और उपभोक्ता व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए की गई। अभियान का नेतृत्व एक्सईएन विद्युत देवेंद्र कुमार गुप्ता और एसडीओ नीरज दुबे ने किया। टीम में जेई शंभूनाथ चौधरी, केएम शुक्ला, पकड़ी चौकी इंचार्ज अभय उपाध्याय और विजिलेंस टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।