एसपी ने कहा: पुलिस में अनुशासनहीनता और मनमानी को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
महराजगंज जिले के बागापार चौकी इंचार्ज अनघ कुमार को एक कोर्ट मैरिज मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा गंभीर प्रशासनिक लापरवाही, निर्देशों की अवहेलना, और जातीय रूप से असंवेदनशील आचरण के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन की जवाबदेही और पीड़ितों के अधिकारों की रक्षा को लेकर सख्त रुख का संकेत है।
आरोप है कि एक प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद लड़की के परिजनों की तहरीर पर युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने युवक को 24 घंटे से अधिक समय तक बिना वैध प्रक्रिया के थाने में बैठाए रखा। इस मामले में एसपी के हस्तक्षेप पर युवक को छोड़ा गया, लेकिन युवती को छह दिन तक वन स्टॉप सेंटर में रखने के बावजूद कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
चौकी इंचार्ज पर जातिगत टिप्पणी करने, आरोपी के परिवार को डराने और असली आरोपियों को संरक्षण देने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल निलंबन कर विभागीय जांच का आदेश दिया है और स्पष्ट किया है कि पुलिस बल में अनुशासनहीनता और मनमानी को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
3 Comments
Büyükçekmece su kaçağı tespiti Kozyatağı su kaçağı tespiti: Kozyatağı’nda su kaçağını hızlıca buluyoruz. https://www.actugaming.net/author/kacak/
Şişli su kaçağı tespiti Su tesisatındaki kaçağı tespit etmek için kullandıkları teknoloji çok etkileyiciydi. Sorunun yerini milimetrik olarak belirlediler.Ayten P. https://moonreaderman.com/author/kacak/
İstanbul da kaçak su tespiti Müşteri Memnuniyeti: Müşteri memnuniyetine verdikleri önem bizi çok etkiledi. https://viracore.one/read-blog/9472