कुशीनगर निवासी सफाई कर्मी ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दलित सफाई कर्मी के साथ मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौज का मामला सामने आया है। कुशीनगर जिले के मंसूरगंज निवासी रामेश्वर कुमार भारती श्यामदेउरवा गांव में सफाई कर्मी के पद पर तैनात हैं। उनकी तहरीर के अनुसार गांव के सिंटू यादव और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने देशी भट्ठी के पास विवाद के दौरान गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में रामेश्वर कुमार के शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 351(3), 352 के साथ एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।