पार्टी के बहाने बुलाकर 15-16 युवकों ने किया हमला, एक का सिर फटा, दूसरे का हाथ टूटा
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
महराजगंज के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के झनझनपुर चौराहे पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सदर कोतवाली के सोनरा गांव निवासी शिवम गुप्ता ने तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई आर्यन गुप्ता अपने दोस्त गणेश और गंगेश के साथ बाइक रिपेयर कराने झनझनपुर चौराहे पर गया था। इस दौरान कुछ स्थानीय युवकों ने उन्हें पार्टी का झांसा देकर बुलाया और 15-16 लोगों ने लोहे की रॉड, चाकू और पिस्तौल से हमला कर दिया। हमले में आर्यन के सिर में गंभीर चोट आई और गणेश का हाथ फ्रैक्चर हो गया। बेहोश आर्यन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर सिंदुरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। सदर सीओ आभा सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।