सिसवा बाजार में डीएम-एसपी का फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था के सख्त निर्देश
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
मुहर्रम पर्व को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने एसडीएम, सीओ व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम और एसपी ने स्टेट चौराहा से गोपालनगर चौराहा तक पैदल मार्च कर आमजन को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया और अधिकारियों को मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने, मुहर्रम जुलूस के तय मार्गों और ताजियों की ऊंचाई संबंधी निर्देशों का पालन कराने पर जोर दिया। अधिकारियों को लगातार भ्रमणशील रहते हुए शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग करने और दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों से संवाद बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उपजिलाधिकारी निचलौल व सीओ निचलौल ने डीएम-एसपी को बताया कि क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है और कहीं से कोई अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में सक्रिय रहने के निर्देश दिए ताकि मुहर्रम जुलूस शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जा सके।