– परम्परागत ढंग से खेखडा घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विसर्जित हुआ गणेश प्रतिमा
महराजगंज | जनपद के सिसवा बाज़ार में रविवार के दिन भारी सुरक्षा व्यवस्था व गाजे-बाजे के साथ गणेश प्रतिमाओं जुलूस निकालकर विसर्जन विसर्जन किया गया। क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गणेश प्रतिमाओं को नारायणी नदी के खेखडा घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विसर्जित किया गया। सिसवा कस्बे के इस्टेट चौक, हनुमान गढ़ी, सब्जी मंडी, गोपाल नगर, श्रीरामजानकी मंदिर तिराहा, फलमंडी सहित विभिन्न स्थानों पर स्थापित गणेश प्रतिमाएं अपराह्न तीन बजे से इस्टेट हाते में एकत्र हुईं। प्रशासन द्वारा समितियों को दिए गए क्रमबद्ध नंबरों के गणेश प्रतिमाओं का डोल यात्रा नगर में निकाला गया। जो भारी पुलिस बल के साथ श्रीरामजानकी मंदिर रोड, अमरपुरवा, गोपालनगर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन रोड, फलमंडी, सायर स्थान रोड, मस्जिदिया ढ़ाला होते हुए खेखड़ा घाट पर पहुंचा। जहाँ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा, सीओ सुनील दत्त दूबे, थानाध्यक्ष मनोज राय, चौकी इंचार्ज नीरज राय, एसआई तारकेश्वर वर्मा सहित जिले के विभिन्न थानों के पुलिस के जवान तैनात रहे।