– पोखरे के करीब लगाये गए ट्रांसफार्मर के कारण हुआ हादसा
– ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश
निचलौल तहसील से धर्मेन्द्र गुप्त की रिपोर्ट
ठूठीबारी/महराजगंज | ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के टोला सड़कहवां में दिन रविवार की सुबह पोखरे में बिजली का करंट उतरने के कारण एक भैस की जहां मौके पर ही मौत हो गई वही दो अन्य भैस गंभीर रूप से घायल हो गई | जिनका उपचार चल रहा है |
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह ठूठीबारी ग्रामसभा के टोला सडकहवा निवासी श्याम बिहारी यादव उर्फ साधु यादव ने अपनी भैस को चराने के बाद पोखरे में नहाने के लिए उतारा ही था कि पोखरे में उतरा बिजली का करंट उसे अपने चपेटे में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वही दो अन्य भैस गंभीर रूप से घायल हो गई है | हादसे के बाद ग्रामीणों का बिजली विभाग के खिलाफ आकोश भड़क उठा उनका आरोप है कि पोखरे के बगल में लगाया गया ट्रांसफार्मर ही हादसा का कारण बना |
ठूठीबारी पवार हाउस पर तैनात जेई सुनील कुमार प्रजापति ने बताया कि श्याम सुंदर उर्फ साधु यादव विभाग में संविदा पर काम करते है। इनके नुकसान की भरपाई के लिए विभाग से मुआवजा दिलाया जाएगा।