एक ही परिवार की चार महिलाएं घायल
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
जनपद के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गड़ौरा गांव में मंगलवार को खेत की मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस झगड़े में एक ही परिवार की चार महिलाएं घायल हो गईं, जिनमें इंदु देवी और उनकी तीन बेटियां – सुचिता, स्मिता और रिया शामिल हैं।
पीड़िता इंदु देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने खेत में रोपाई कर रही थीं, तभी गांव के द्वारिका चौहान ने उनके खेत की मेड़ काट दी। जब विरोध किया गया तो द्वारिका, उनके भाई अंगद चौहान, बेटा शैलेश चौहान और पत्नी देवन्ती ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला बोल दिया।
घटना में सभी महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। इंदु देवी ने आरोप लगाया कि उक्त लोग मनबढ़ और दबंग प्रवृत्ति के हैं और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।