एसडीएम-सीओ की मौजूदगी में की गई कार्रवाई पूरी तरह बनी रहीमें शांति व्यवस्था
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
ठूठीबारी/महराजगंज। जनपद के ठूठीबारी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रामनगर के दीवान टोला में शनिवार दोपहर बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद गड्ढा की सरकारी ज़मीन पर बने अवैध ईदगाह को जेसीबी से ढहा दिया। मौके पर निचलौल एसडीएम शैलेन्द्र गौतम, सीओ अनुज सिंह और प्रभारी कोतवाल महेन्द्र मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। गाटा संख्या 296 में दर्ज 0.077 हेक्टेयर खाद गड्ढा ज़मीन में लगभग 0.032 हेक्टेयर पर ईदगाह का अवैध निर्माण किया गया था। राजस्व विभाग द्वारा पहले कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी जब निर्माण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को बुलडोजर चलवा दिया। राजस्व निरीक्षक मनीष पटेल व लेखपाल भारतेंदु मिश्र की निगरानी में पैमाइश कराकर कार्रवाई की गई। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा रही, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों के चलते स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही।
एसडीएम शैलेन्द्र गौतम ने कहा, “खाद गड्ढा की भूमि पर अवैध ईदगाह का निर्माण कराया गया था, जिसे नियमानुसार ध्वस्त कर दिया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात था और गांव में पूर्णतः शांति व्यवस्था बनी हुई है।”
3 Comments
Çamlık su kaçak tespiti Su kaçağı, sessiz ve görünmez bir tahribat etkeni olabilir. http://blakemountford.com/author/kacak/
8zn0aw
Discover the best barbershop experience in the CBD: MenSpire blends contemporary flair with traditional craftsmanship. Friendly pros, clean ambiance—your style, redefined.